
Arijit Singh – Jwalamukhi Lyrics
प्यार वालों का ये इंतहाँ
है इनमें इश्क़ मेरी जाँ
ज़ाया हसी है तेरे बिन
बेबसी में जल रहाज्वालामुखी बेज़ुबान
ज्वालामुखी मेहरबान
ज्वालामुखी बेज़ुबान
ज्वालामुखी मेहरबानजानु मैं, ना जानु मैं
तेरी कमी पेहचानु मैं
क्यूँ बेहते उजाले हैं राहों में?
क्यूँ फेले अंधेरे हैं बाहों में?
तू जान हूँ, तू जान ले, तू जान ले नशीले
है दर जुदाईयों केज्वालामुखी बेज़ुबान
ज्वालामुखी मेहरबान
ज्वालामुखी बेज़ुबान
ज्वालामुखी मेहरबानज्वालामुखी बेज़ुबान
ज्वालामुखी
ज्वालामुखी
ज्वालामुखीजल रहा मेरा जहाँ
जल रहा हूँ तेरे बिन
दूर सही तू, दूर तू नहीं है
दूर सही तू, यादों से बेह रहा
ज्वालामुखी, ज्वालामुखी, ज्वालामुखी, ज्वालामुखी

Arijit Singh – Jwalamukhi Song Details
Song: Jwalamukhi
Singer: Arijit Singh
Lyrics: Navneet Virk
Movie: 99 Songs
Composed, Arranged and Produced by: A R Rahman