Hazaaron Hai Roop (हजारों है रूप) Lyrics – Hansraj Raghuwanshi: Presenting the lyrics of the song “Hai Roop (हजारों है रूप)” sung by Hansraj Raghuwanshi. The music of this song is given by DJ Strings.
Hazaaron Hai Roop (हजारों है रूप) Lyrics – Hansraj Raghuwanshi
हजारों हैं रूप हज़ारो है नाम
समस्त देव लोक जिन्हे पूजते है आनहजारों हैं रूप हज़ारो है नाम
समस्त देव लोक जिन्हे पूजते है आन
वो मृगछाला वो भस्मधारी
जिनके शृंगार में गंगा चाँदहजारों हैं रूप हज़ारो है नाम ……
दशा हो जैसी काल हो जैसा
मेरा महाकाल सबकी सुन लेता
दशा हो जैसी काल हो जैसा
मेरा महाकाल सबकी सुन लेतात्रिनेत्र में जिनके संसार बस्ता
देख के बैठे है इतिहास युगो का
भव सागर से देें पार लगा
जग के मूल आधार शिवा
वो मृगछाला वो भस्मधारी
जिनके श्रृंगार में गंगा चाँदहजारो है रूप हज़ारो है नाम
वो मृगछाला वो भस्मधारीदेखा जब संकट में सब को
आये बन कर शक्ति तब वो
हर लिया हर कष्ट हर ने
नष्ट करके पापी जगत को
त्रिशूल धारी सत्य मंडल
वो विनाशी वो ही मंगल
शिव ने बनाया सब कुछ
शिव समाये सब के अंदरवो मृगछाला वो भस्मधारी
जिनके श्रृंगार में गंगा चाँदहजारो है रूप हज़ारो है नाम
बिस्वनाथ मम नाथ पुरारी
त्रिभुवन महिमा विदित तुम्हारी
अंत भी तूम हो तूम ही अनादि
अनन्त अंश तुम्हरे त्रिपुरारीकिरण सुहानी हर शयाम सुहानी
जिसको हो जाये दर्श रूहानी
जो हो जाएं शिव के दीवाने
उसकी हो जाए दुनिया दीवानी
उसकी हो जाए दुनिया दीवानी
उसकी हो जाए दुनिया दीवानीहजारो है रूप हज़ारो है नाम
वो मृगछाला वो भस्मधारी
Hansraj Raghuwanshi – Hazaaron Hai Roop (हजारों है रूप) Song Details
Song: Hazaaron Hai Roop (हजारों है रूप )
Singer: Baba Hansraj Raghuwanshi
Music: DJ Strings
Composer: Deepanshu Jain
Lyrics: Kabeer Shukla