Majboor Ho Gaye Lyrics – Shaan: Presenting the lyrics of the song “Majboor Ho Gaye” sung by Shaan and starring Shaan, Jyoti Kapoor, Jitan Chandanani & Sohana.
Majboor Ho Gaye Lyrics – Shaan
तूने जो ग़म दिए थे मंज़ूर हो गये
यूँ तेरे इश्क़ में हम मजबूर हो गये
इतने हुए तबाह के मशहूर हो गये
यूँ तेरे इश्क़ में हम मजबूर हो गये !
लगता था जिनको जीकर, हम तुम क़रीब थे
लम्हे वो चाहतों के, कितने अजीब थे,
जाने वो क्या ख़ुशी थी, जिसकी तलाश थी
आँखों से बहती बारिश, कितनी उदास थी,
तेरे दर्द के सहारे है ज़िन्दगी
तुझसे जुदा तो हूँ पर रिहा नहीं
पलकों से ख़्वाब गिरते ही चूर हो गये
यूँ तेरे इश्क़ में हम, मजबूर हो गये
तूने जो ग़म दिये थे मंज़ूर हो गये
यूँ तेरे इश्क़ में हम मजबूर हो गये
Shaan – Majboor Ho Gaye Song Details
Song: Majboor Ho Gaye
Singer: Shaan
Composer: Shaan
Lyrics: Rajesh Manthan
Music Production: Ganesh Surve
Cast: Shaan, Jyoti Kapoor, Jitan Chandanani & Sohana
Music Label: Shaan music