
Kyu Khafa Ho Lyrics – Sumedha Karmahe & Manzar
क्यूँ ख़फ़ा हो? तुम पास आओ ना
नज़रें मिलाओ ज़रा
यूँ ना रूठो, दूर ना जाओ ना
गले लग जाओ ज़राक्यूँ ख़फ़ा हो? तुम पास आओ ना
प्यार दिखाओ ज़रा
यूँ ना रूठो, दूरियाँ मिटाओ ना
बाहों में आओ ज़रामैं भी तेरी रहूँ
ये चाहत है दिल की अब तो सदा
तेरी बात करूँ
मैं साथ रहूँ तेरे ही, बाखुदाक्यूँ ख़फ़ा हो? तुम पास आओ ना
नज़रें मिलाओ ज़रा
यूँ ना रूठो, दूर ना जाओ ना
गले लग जाओ ज़राHmm, तेरी अदाएँ मेरा दिल ले गई
ऐसे भी कर मुझे तंग ना (What?)
पागल बनाए तेरी नज़रें मुझे
होश उड़ाए तेरा कंगनाआजकल क्यूँ ऐसा हुआ है?
खुद से करूँ तेरी बातें
तेरे ख़यालों में जागा रहूँ मैं
ना ही कटें मेरी रातेंमेरी हर खुशियाँ मुझे तेरी लगे
खुशियों की तू वजह
जो भी मेरा यहाँ, सबकुछ है तेरा
तुझसे ही है सब मेराक्यूँ ख़फ़ा हो? तुम पास आओ ना
नज़रें मिलाओ ज़रा
यूँ ना रूठो, दूर ना जाओ ना
गले लग जाओ ज़रादूरियाँ मिटाओ ना, बाहों में आओ ज़रा
दूर ना जाओ ना, गले लग जाओ ज़रा

Sumedha Karmahe & Manzar – Kyu Khafa Ho Song Details
Song: Kyu Khafa Ho
Singer: Sumedha Karmahe & Manzar
Music Composer: Manzar
Lyrics: Manish Pathak